WAVES 2025: पीएम मोदी ने शुरू किया वैश्विक मनोरंजन समिट, शाहरुख-दीपिका समेत तमाम सितारों ने बिखेरा जलवा

WAVES 2025 का उद्देश्य भारत को वैश्विक मनोरंजन उद्योग का केंद्र बनाना है। 42 प्लेनरी सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास के साथ यह आयोजन रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देगा।

sanjana_ghamasan
Published:

मुंबई में 1 मई 2025 को विश्व ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का शानदार आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जियो वर्ल्ड सेंटर में इस चार दिवसीय आयोजन का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, रजनीकांत, चिरंजीवी और अनिल कपूर जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी से समारोह की रौनक बढ़ाई। अनुपम खेर ने इसे ‘ऐतिहासिक क्षण’ करार देते हुए भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव की सराहना की।

भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा WAVES

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि WAVES 2025 सिर्फ एक सम्मेलन नहीं, बल्कि दुनिया भर के रचनात्मक दिमागों और नवोन्मेषकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने भारतीय कहानियों को वैश्विक स्तर पर एक सांस्कृतिक खजाने के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया। इस आयोजन में 90 से अधिक देशों के 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के अलावा 1,000 कलाकारों और 350 स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। यह समिट भारतीय सिनेमा, डिजिटल मीडिया और एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग तथा एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है।

सितारों ने साझा किए विचार, करण जौहर ने संभाली मेजबानी

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ सत्र में अपने अनुभव साझा किए, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया। आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, एआर रहमान, अनिल कपूर और विक्की कौशल ने ‘द न्यू मेनस्ट्रीम: ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ सत्र में भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच पर चर्चा की। अक्षय कुमार ने रजनीकांत, हेमा मालिनी, मोहनलाल और चिरंजीवी के साथ ‘लेजेंड्स एंड लिगेसीज’ सत्र में भारतीय सिनेमा की आत्मा को उजागर किया।

भारतीय सिनेमा के दिग्गजों को सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमा जगत के पाँच दिग्गजों – गुरु दत्त, राज खोसला, पी. भानुमति, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी के नाम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए। इस समारोह में प्रख्यात गायकों शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने अपने मनमोहक गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

वैश्विक मंच पर भारत की नई पहचान

WAVES 2025 का उद्देश्य भारत को वैश्विक मनोरंजन उद्योग का केंद्र बनाना है। 42 प्लेनरी सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास के साथ यह आयोजन रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देगा। अनुपम खेर ने कहा, “यह समिट भारतीय सिनेमा को नई दिशा देगी और विश्व में हमारी कहानियों को और मजबूती प्रदान करेगी।”