इंदौर में दिल दहला देने वाला हादसा, निगम के डंपर ने 6 साल की मासूम को रौंदा, मौके पर मौत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 29, 2025
Indore News

इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब नगर निगम का एक डंपर 6 साल की निहारिका को रौंदते हुए निकल गया। बच्ची साइकिल चला रही थी, तभी डंपर तेजी से आ गया और वह घबराकर गिर गई। डंपर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इस दर्दनाक हादसे के बाद, डंपर का चालक और अन्य कर्मचारी वाहन से कूदकर मौके से फरार हो गए, जिससे स्थानीय लोग और परिवारजन गुस्से में आ गए और उन्होंने डंपर में तोड़फोड़ की। घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही पुलिस आजाद नगर इलाके में पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया। हालांकि, ड्राइवर और उसके साथी वाहन से कूदकर फरार हो गए थे। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में गहरा शोक पसरा हुआ है।

सड़क संकरी होने की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में डिवाइडर का काम चल रहा है, जिससे सड़क काफी संकरी हो गई थी। इसी कारण यह हादसा हुआ। जब डंपर तेज गति से आ रहा था, तो निहारिका घबराकर साइकिल सहित गिर पड़ी, और वह डंपर के पहियों की चपेट में आ गई। पुलिस ने इस हादसे के पीछे सड़क की संकरी स्थिति को एक महत्वपूर्ण कारण बताया है।