एमपी के इस शहर में बनेगी 3 करोड़ की लागत से नई सड़क, 29 गांवों को होगा लाभ

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 28, 2025

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हाल ही में वार्ड 36 के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शिरकत की। इंदौर में तलावली चांदा से अरंडिया बायपास तक और तिरुपति पैलेस कॉलोनी में 3 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी।


29 गांवों को होगा विकास का लाभ

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम में शामिल 29 गांवों में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की जा चुकी है। इन गांवों में अब तक 20-20 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य संपन्न हो चुके हैं, जिनसे ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही, नर्मदा परियोजना के चौथे चरण के काम को भी पूरा किया जा चुका है, जिससे अब पानी की आपूर्ति क्षमता 900 एमएलडी तक बढ़ जाएगी।

इंदौर में 23 मास्टर प्लान सड़कों का निर्माण

इंदौर शहर में पहली बार एक साथ 23 मास्टर प्लान सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस परियोजना पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे शहर की सड़कों का कायाकल्प होगा और यातायात की समस्या में सुधार होगा। इस कदम से शहर की शहरी सुविधाओं में सुधार आएगा और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।

ग्रीन सिटी मिशन के तहत पर्यावरणीय सुधार

इंदौर शहर को हरा-भरा बनाने के लिए ग्रीन सिटी मिशन के तहत भी कई योजनाएं जारी हैं। महापौर ने घोषणा की कि इस मिशन के तहत हर साल शहर में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही, शहर के बीच में 36 एकड़ क्षेत्र में एक बड़ा गार्डन और तालाब बनाया जाएगा। इस गार्डन का निर्माण अगले 10 दिनों में शुरू होगा, और यह भारत वन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली विशेष गैलरी होगी।