नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के पहलगाम हमले पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंघार ने कहा कि पार्टी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और आगे की कार्रवाई का निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। शनिवार को इंदौर में ‘संविधान बचाओ’ विषय पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आतंकियों से जुड़े होने का आरोप लगाया था और कांग्रेस से उनके समर्थन वापस लेने की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी को भी संयमित बयान देने की सलाह दी थी।
आदिवासी उत्पीड़न, जनगणना विसंगतियां और प्रेस की आजादी पर उठाए सवाल
प्रदेश में आदिवासी और दलित समुदायों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर उमंग सिंघार ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बालाघाट में आदिवासी लड़कियों के साथ हुए बलात्कार की घटनाओं को अत्यंत शर्मनाक बताया। पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त करते हुए सिंघार ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। 2021 की जनगणना अब तक न होने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसे पिछड़े वर्गों के अधिकारों को दबाने की गंभीर साजिश करार दिया। सिंघार ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस पत्रकारों पर अपनी विचारधारा थोपने का प्रयास कर रही है और इसके तहत माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अयोग्य शिक्षकों के माध्यम से विचारधारा का प्रचार किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने प्रेस स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों को भी गंभीर चिंता का विषय बताया।

हर नागरिक को आतंकवादी समझना नाइंसाफी
शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानियों को वापस भेजने के मुद्दे पर उमंग सिंघार ने कहा कि हर व्यक्ति को आतंकवादी नहीं माना जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल वे लोग, जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं, उन्हें तुरंत देश से बाहर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सिंघार ने जानकारी दी कि कांग्रेस जल्द ही ‘संविधान बचाओ अभियान’ शुरू करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के मूल सिद्धांतों की रक्षा करना है, जिन पर मौजूदा सरकार द्वारा गंभीर हमला किया जा रहा है।
इंदौर में भू-माफिया बेलगाम, सरकार मौन
इंदौर में जारी निर्माण कार्यों को लेकर उमंग सिंघार ने सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शहर में कॉलोनियों का विकास मास्टर प्लान के अनुरूप नहीं, बल्कि भू-माफियाओं की इच्छानुसार किया जा रहा है। सरकार धारा 16 के तहत पर्दे के पीछे से नई कॉलोनियों को स्वीकृति दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुए सड़कों का बार-बार निर्माण किया जा रहा है और रातोंरात ड्रेनेज लाइनों की खुदाई हो रही है। सिंघार ने कहा कि भ्रष्टाचार के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, फिर भी सरकार पूरी तरह मौन है।