मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक और आईटी पार्क की सौगात पाने जा रही है। 27 अप्रैल को आयोजित आईटी कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव इस नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। यह आईटी टेक्नो पार्क पंचशील इंफ्रा डेवलपर द्वारा विकसित किया जाएगा।
15 हजार से अधिक रोजगार के अवसर
इस नए आईटी पार्क में 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इंदौर के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ ने बताया कि इस आयोजन में देश और विदेश की लगभग 80 आईटी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह इंदौर को ग्लोबल आईटी मैप पर और मजबूत करेगा।

1,000 करोड़ का निवेश, 20 लाख वर्गफुट में बनेगा आईटी पार्क
सीएम इस कार्यक्रम के दौरान सुपर कॉरिडोर पर पंचशील टेक्नो पार्क प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यह प्रोजेक्ट सीसीआईपी के माध्यम से आवंटित 10 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसमें 20 लाख वर्गफुट में आईटी बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। इस परियोजना में प्रारंभिक चरण में ही करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
इन्क्यबेशन सेंटर का भी होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री इसी मौके पर सिंहासा आईटी पार्क में 120-सीटर इन्क्यबेशन सेंटर की शुरुआत भी करेंगे। इसके अलावा दो नई कंपनियों — भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और कास्टनेक्स का लोकार्पण भी किया जाएगा। इससे प्रदेश में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च को नया बल मिलेगा।
100 स्टार्टअप्स को मिलेगा मंच
इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 10,248 वर्गफुट में इन्क्यबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें 100 स्टार्टअप्स को शुरुआती सहयोग, ऑफिस स्पेस और तकनीकी समर्थन मिलेगा। इस सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री वर्चुअली करेंगे।
साझेदारी में स्थापित हो रहा इन्क्यबेशन सेंटर
इन्क्यबेशन सेंटर की स्थापना सात वर्षों के लिए मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और आईआईटी इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से की जा रही है। इससे पहले भी इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क में एक इन्क्यबेशन सेंटर स्थापित किया जा चुका है, जो नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दे रहा है।