देवास मंदिर विवाद में नया मोड़, विधायक पुत्र समेत 7 पर FIR, पुजारी ने बदला अपना बयान, जानें अब क्या कहा?

देवास के चामुंडा माता टेकरी मंदिर में आधी रात हुए हंगामे और पुजारी से मारपीट के मामले में भाजपा विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर लगे आरोपों से अब पुजारी ने इनकार किया है। घटना में सात युवकों पर केस दर्ज हुआ है, जबकि पुलिस जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Srashti Bisen
Published:

देवास की प्रसिद्ध चामुंडा माता टेकरी मंदिर में आधी रात हुए हंगामे और पुजारी से मारपीट के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इंदौर-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर पहले पुजारी परिवार ने गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि इस विवाद से रुद्राक्ष का कोई लेना-देना नहीं है।

पुजारी से मारपीट के आरोप में सात युवकों पर केस

घटना 11 अप्रैल की रात की है जब रुद्राक्ष शुक्ला कथित तौर पर अपने दोस्तों के साथ लगभग एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचे थे। मंदिर बंद होने के बावजूद पट खोलने की ज़िद को लेकर पुजारी से विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में सोमवार देर रात रुद्राक्ष समेत 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में शामिल हैं:

  • अमन शुक्ला, हनी (इंदौर)
  • लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी (उज्जैन)
  • अनिरुद्ध सिंह पंवार, रुद्राक्ष शुक्ला
  • जीतू रघुवंशी (देवास)

पुजारी बोले- “विधायक पुत्र ने कोई गलत हरकत नहीं की”

मंदिर के पुजारी अशोकनाथ ने अब साफ कहा है कि विधायक के बेटे ने पट खोलने की कोई ज़िद नहीं की और वह तो पहले ही वाहन से नीचे चले गए थे। पुजारी ने यह भी बताया कि असली विवाद जीतू रघुवंशी के साथ हुआ था, जिसने पट खोलने का दबाव बनाया और पुजारी के बेटे उपदेशनाथ के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की।

अशोकनाथ ने कहा, “जो लोग गलत हैं, उनके खिलाफ हमने पहले ही शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। रुद्राक्ष ने किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की। हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है।”

कांग्रेस का हमला, पुजारी के पैर धोकर मांगी क्षमा

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार आक्रामक बनी हुई है। सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने माता टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर क्षमा मांगी और पूरे घटनाक्रम की कड़ी आलोचना की।

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोपियों को ‘हिंदू औरंगजेब’ तक कह डाला। इंदौर पुजारी संघ ने भी तीन दिन में माफी की मांग की है और पुजारियों की संरक्षा के लिए विशेष कानून की ज़रूरत पर जोर दिया है।

पुलिस की जांच तेज, और भी नाम जुड़ सकते हैं

देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पीड़ित पुजारी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, लेकिन युवकों की संख्या 25-30 बताई जा रही है, जिससे आरोपियों की संख्या आगे और बढ़ सकती है। पुलिस ने रुद्राक्ष की गाड़ी को भी टेकरी पर ट्रेस किया है और चार गाड़ियां जब्त की हैं। साथ ही, फरार आरोपियों की तलाश जारी है।