Virat Kohli का नया कीर्तिमान, T-20 में लगाया अर्धशतकों का शतक, वार्नर के साथ शामिल हुए इस अनोखे क्लब में

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 13, 2025
IPL 2025 RR Vs RCB, Virat Kohli Completes Hundred Fifties In T20s, Joins David Warner Special Club

IPL 2025 RR Vs RCB, Virat Kohli Completes Hundred Fifties In T20s, Joins David Warner Special Club : आज IPL 2025 के 28वें मैच में RCB और RR के बीच खेले गये मुकाबले के बीच RCB के धाकड़ बल्लेबाज Virat Kohli ने खास उपलब्धि हासिल की है। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर RCB ने RR को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिस पर RR ने यशस्वी जायसवाल के 75 रनों की बदौलत 173 रन बना पाई, इसके जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम ने Virat Kohli की धमाकेदार पारी की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Virat Kohli ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

RR के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल Virat Kohli ने RR के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही T-20 में अर्धशतकों का शतक बना लिया। आपको बता दें कि Virat Kohli ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो Virat Kohli से पहले यह उपलब्धि डेविड वार्नर हासिल कर चुके हैं। डेविड वार्नर अब तक खेले गये 399 T-20 मैचों में 36.92 की औसत से 108 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अगर Virat Kohli की बात करें तो कोहली ने यह उपलब्धि 388वीं पारी में हासिल की है। रन बनाने के मामले में Virat Kohli डेविड वार्नर से काफ़ी ज्यादा आगे हैं।

RR के खिलाफ आसानी से जीती RCB

IPL 2025 RR Vs RCB, Virat Kohli Completes Hundred Fifties In T20s, Joins David Warner Special Club
IPL 2025 RR Vs RCB, Virat Kohli Completes Hundred Fifties In T20s, Joins David Warner Special Club

RCB और RR के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो RCB ने RR के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की। RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाये, जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम ने Virat Kohli, फिल साल्ट और देवदत्त की धमाकेदार पारियों की बदौलत 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली।