MP के मैहर को मिलेगी नई धार्मिक पहचान, 750 करोड़ की लागत से बनेगा मां शारदा का भव्य लोक, CM ने किया एलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जनसभा में उन्होंने 71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 750 करोड़ की 'मां शारदा लोक' परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की।

Abhishek Singh
Published:

रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मैहर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिकूट पर्वत स्थित वीरजी मां शारदा के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे बंधा बैरियर में आयोजित एक विशाल जनसभा में शामिल हुए। जनसमूह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भवन समेत करीब 71 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी मंच से उन्होंने 750 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित ‘मां शारदा लोक’ परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की। इस ऐलान के साथ ही स्थानीय लोगों और मां शारदा के भक्तों में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

प्रदेश की उन्नति के लिए मांगा आशीर्वाद

रीवा से हेलीकॉप्टर के जरिए मैहर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सबसे पहले मां शारदा के दरबार में हाजिरी दी। श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

शराबबंदी के फैसले पर महिलाओं ने जताया आभार

हाल ही में मैहर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी लागू की गई थी। रविवार को जब मुख्यमंत्री मोहन यादव मैहर दौरे पर पहुंचे और जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए, तो सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने उनका आभार जताया। उन्होंने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था – “मुख्यमंत्री जी, शराबबंदी के लिए धन्यवाद।” यह नज़ारा देखकर सीएम मुस्कुरा उठे और हांथ जोड़कर महिलाओं का अभिवादन किया।

कांग्रेस को भी लिए आड़े हाथ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से जहां एक ओर योजनाओं की झड़ी लगाई, वहीं कांग्रेस पर भी तीखे शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी इतने बेपरवाह हैं कि शिकायत करते हैं—हम उनका नाम नहीं लेते। लेकिन नाम क्यों लें, जब कांग्रेस के दौर में विकास दर एक फीसदी से भी कम थी, जबकि भाजपा शासन में यह 12 फीसदी तक पहुंच गई है।