Honorarium Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से उनके मानदेय में वृद्धि की गई है। कुछ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके मानदेय को बढ़ा दिया गया है। जिसके साथ ही उनके वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।
ऐसे में विभिन्न कर्मचारी को अधिक वेतन मिलेगा। जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है। लंबे समय से कर्मचारी वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। जिसमें राजस्थान सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवक और लांगरी के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की है।

मानदेय में 10% की बढ़ोतरी
अब तक जिन गृह रक्षा स्वयंसेवक को प्रतिदिन 870 रुपए प्राप्त करते थे, अब उन्हें प्रतिदिन 965 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। यह 10% की वृद्धि कर्मचारियों के लिए राहत साबित होगी और उन्हें महीने में 28000 तक का वेतन उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रतिदिन 965 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे
बता दे की राजस्थान में होमगार्ड स्वयंसेवक चतुर्थ श्रेणी समकक्ष को प्रतिदिन 747 रुपए का लाभ दिया जाता था, अब उन्हें बढ़कर 822 रुपए प्रतिदिन किया गया है। लांगरी को पहले 10529 रुपए प्रति महीने दिए जाते थे। जिसे बाद में 11571 रुपए प्रति महीने कर दिया गया है।
स्वयंसेवक के खाते में 28000 रुपए तक की राशि
ऐसे में अब लांगरी के खाते में 11571 रुपए की राशि देखी जाएगी जबकि गृह रक्षा स्वयंसेवक के खाते में 28000 रुपए तक की राशि भेजी जाएगी।इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके वेतन और मानदेय में बढ़ोतरी की गई थी।
इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने कई भत्ते को बढ़ाया था। अब भजनलाल सरकार द्वारा आम जनता को भी बड़ी राहत देते हुए राशन किट देने की घोषणा की गई है। इसी बीच अब कर्मचारियों को भी बड़ी राहत देते हुए उनके मानदेय को बढ़ाना निश्चित ही एक बेहतर कदम है।