Promotion Benefit : कर्मचारियों के प्रमोशन पर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रमोशन के राह ताक रहे शिक्षकों कर्मचारियों को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के उच्च न्यायालय से आए निर्णय में न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान और सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने प्रमोशन पर लगी रोग को हटाने का निर्णय लिया है।
दरअसल न्यायमूर्ति की खंडपीठ ने प्रमोशन के फैसले में विवेक चंद्र और हिमाचल प्रदेश और अन्य में PET के प्रमोशन पर आए फैसले में लगी रोक हटा दी है। इन्हीं कारण से बहुत वर्षों से रुके प्रमोशन अब फिर से शुरू हो सकते हैं।

प्रमोशन पर लगी रोक हटी
बहुत वर्षों से PET प्रमोशन नहीं हो पा रही थी और PET प्रमोशन की राह देख रहे थे। अब हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रमोशन पर लगी रोक हटा दी है। PET का डेलिगेशन पहले भी इस मामले में सरकार से मिला था और उस समय सरकार ने कोर्ट केस का हवाला देते हुए कहा था कि प्रमोशन अभी नहीं किया जा सकता।
अब जैसे ही कोर्ट ने प्रमोशन से रोक हटाई है। शारीरिक शिक्षकों के प्रमोशन की उम्मीद तेज हो गई है। शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ललित चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख और शिक्षा मंत्री रोहित शाह ठाकुर से PETट प्रमोशन करने की अपील की है।
इतना ही नहीं अब सरकार से मिलने का समय भी लिया जाएगा और इस मांग को प्रमुखता से उनके सामने रखने की भी तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द इन शिक्षक कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जा सके।
हिमाचल प्रदेश में बहुत से स्कूल ऐसे हैं, जहां डीपीई की पोस्ट खाली चल रही है। उन स्कूलों में ना शारीरिक शिक्षा के विषय को पढ़ाया जा रहा है ना हीं बच्चे खेलों में भाग ले पा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद तेज हो गई है कि उन स्कूलों को भी PET के तहत शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही लंबे समय से रुके प्रमोशन का लाभ इन शिक्षक कर्मचारियों को मिलना शुरू हो जाएगा।