Neha Kakkar की एंट्री पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन, स्टेज पर फूट-फूटकर रो पड़ीं सिंगर, वीडियो वायरल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 25, 2025
Neha Kakkar

Neha Kakkar : कोका कोला, गर्मी, दिलबर जैसे कई गाने गाकर करोड़ो लोगों की पसंदीदा सिंगर बनी नेहा कक्कड़ के साथ ऐसा कुछ हो गया जिसकी उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी. कुछ दिनों पहले नेहा का ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. सिंगर को सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक वहां पहुंचे थे. लेकिन नेहा कक्कड़ कॉन्सर्ट के तय समय से तीन घंटे लेट पहुंची जिससे गुस्साए प्रशंसक ने उनके आते ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही नेहा तीन घंटे लेट स्टेज पर पहुंची वैसे ही वहां मौजूद उनके प्रशंसकों उन पर भड़क गए. फैंस ने उनके आते ही हूटिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि नेहा कक्कड़ ने फैंस के गुस्से को देखते ही माफी भी मांग ली थी लेकिन उससे भी फैंस का गुस्सा कम नहीं हो पाया और ये देखकर नेहा कक्कड़ स्टेज पर ही रोने लग गई.

वापस जाओ, ये इंडियन आइडल नहीं है..

नेहा कक्कड़ के माफ़ी मांगे के बाद भी भड़के हुए फैंस उन्हें भला बुरा कहते हुए देखे जा सकते है. वायरल वीडियो में फैंस नेहा कक्कड़ को बहुत कुछ बोलते हुए सुने जा सकते है. वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति कहता है, “वापस जाओ अपने होटल में आराम करो.” उनके बाद दूसरे व्यक्ति बोलता है, “ये इंडिया नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में है.” वीडियो में इन दोनों के अलावा एक और व्यक्ति अपने भड़ास निकट हुए कहता है की “बहुत अच्छी एक्टिंग है, लेकिन ये इंडियन आइडल नहीं है.”

जिंदगी में ऐसा कभी नहीं किया : Neha Kakkar

प्रशंसकों की नाराजगी देखकर नेहा कक्कड़ ने उनसे माफी मांगते हुए बहुत कुछ बोला लेकिन फिर भी उनका गुस्सा शान्ति नहीं कर पाई थी. कॉन्सर्ट में आए लोगो से माफ़ी मांगते हुए नेहा कक्कड़ बोलती है कि ” दोस्तों, आप वाकई में बहुत प्यारे हैं. आपने धैर्य रखा है, इतनी देर से आप लोग मेरा इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है.” इतना ही नहीं नेहा ने आगे ये भी बोला की , “आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे बहुत अफसोस है, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी.”