एमपी के इन 10 जिलों में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, अलर्ट जारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 23, 2025
MP Weather

MP Weather : पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है. इसका कारण मध्यप्रदेश में बने हुए तीन अलग-अलग सिस्टम बताए जा रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में कल यानी 24 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिसकी वजह से कल से दो या तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

एक तरफ कल से एक्टिव होने वाला ये नया सिस्टम प्रदेश में ग्वालियर, रीवा, सीधी सहित कई जिलों में अपना असर दिखाने वाला है. वहीं दूसरी तरफ मालवा – निमाड़ क्षेत्र के कई जिलों में धुप निकलती हुई देखी जाएगी. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि मार्च महीने के अंतिम दिनों में प्रदेश में तापमान बढ़ेगा और साथ ही लू चलने की भी संभावनाएं है.

पिछले 24 घंटो में कई जिलों में हुई बारिश

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटो में एक दर्जन से भी अधिक जिलों में आंधी चलने के साथ ही बारिश होती हुई देखी गई. इस दौरान कई जिलों में बारिश होने के साथ ही ओले भी गिरे है. प्रदेश में रीवा, जबलपुर, सतना, कटनी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सागर, सीधी, बालाघाट, सिवनी सहित कई जिलों में आंधी चलने की साथी ही बारिश भी हुई है. गौरतलब है कि शहडोल जिलें में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक महिला की मौत हो गई है.

जाते-जाते गर्मी देकर जाएगा मार्च

मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने के अंतिम दिनों में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने वाली है, तापमान बढ़ने के साथ ही लू भी चल सकती है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से भी अधिक होने वाला है. अप्रैल और मई में हीट वेव का असर ज्यादा बढ़ता हुआ दिखेगा. जानकारी के लिए बता दे कि तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो जाए या दिन में तापमान 40 डिग्री से अधिक होता है तो उसे हीट वेव माना जाता है.