Indore News : इंदौर के प्रमुख चौराहों में से एक, चंदन नगर चौराहा, जहां दिनभर ट्रैफिक का दबाव रहता है, अब जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रस्ताव रखा है कि यहां एक फ्लाई ओवर ब्रिज बनेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। इस परियोजना के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा फिजिबिलिटी सर्वे कराया जाएगा।
चंदन नगर चौराहे से धार रोड, रतलाम, झाबुआ और अहमदाबाद जाने वाली प्रमुख सड़कें गुजरती हैं। इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक के कारण खासकर सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वाहनों की लगातार आवाजाही और सड़क किनारे लगे ठेलों के कारण ट्रैफिक और भी ज्यादा उलझ जाता है। फ्लाई ओवर बनने से इन समस्याओं का समाधान होगा और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।

ट्रैफिक के दबाव से मिलेंगी राहतें
चंदन नगर चौराहे पर हर रोज़ डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा, यहां से यात्रियों की आवाजाही भी बहुत अधिक है, जो शहर में आने और जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। फ्लाई ओवर के निर्माण से न केवल जाम की समस्या समाप्त होगी, बल्कि सड़क किनारे लगने वाले ठेलों को हटाने में भी मदद मिलेगी। इससे चौराहा और आस-पास के क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या सुलझेगी और यात्री बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
डेढ़ दर्जन चौराहों पर सर्वे जारी
इंदौर में ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए कई प्रमुख चौराहों पर ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। हाल ही में भंवरकुआं, फूटी कोठी, खजराना और लवकुश चौराहे पर ब्रिज बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनसे ट्रैफिक जाम में काफी कमी आई है। इसके साथ ही, शहर के अन्य डेढ़ दर्जन चौराहों पर भी फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए फिजिबिलिटी सर्वे चल रहा है।
नए सड़क निर्माण से बढ़ेगी सुविधा
चंदन नगर से मोहता बाग के बीच एक नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। नगर निगम द्वारा बनाई जा रही यह 18 मीटर चौड़ी और दो किलोमीटर लंबी सड़क, शहर के मध्य और दक्षिण क्षेत्र से एयरपोर्ट रोड जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इस परियोजना के लिए शासन से 25.63 करोड़ रुपये की मंजूरी मांगी गई है।