Corona Vaccination : आज 15 लाख 33 हजार का वैक्सीनेशन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 26, 2021

भोपाल : टीकाकरण महाअभियान-2 के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक 15 लाख 33 हजार 435 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन के डोज लगाये गये। महाअभियान में दूसरे दिन 26 अगस्त को 10 लाख वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 15 लाख 33 हजार 435 वैक्सीन डोज लगाई गईं। यह लक्ष्य के विरुद्ध 153 प्रतिशत उपलब्धि है।


टीकाकरण महाअभियान-2 में पहले दिन 25 अगस्त को 21 लाख 30 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 24 लाख 20 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाये गये। अभियान के दूसरे दिन भी लक्ष्य से अधिक उपलब्धि मिली। प्रदेश के हर नागरिक को कोरोना बीमारी से बचाव के लिये आवश्यक कोविड वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी गई। गाँव, कस्बों और मोहल्लों में जगह-जगह टीकाकरण केन्द्र बनाये गये। टीकाकरण केन्द्रों पर चाय-पान सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं।

टीकाकरण सुरक्षित है। टीकाकरण के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। कोरोना महामारी से जीवन की रक्षा के लिये टीकाकरण जरूरी है। महाअभियान-2 में जिन्होंने पहली डोज नहीं लगवाई थी, ऐसे सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग पहली डोज लगवाने के लिये टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचे। इसके साथ ही जिन्होंने पहली डोज लगवा ली थी और दूसरी डोज ड्यू थी, वह दूसरी डोज लगवाने के लिये टीकाकरण केन्द्र आये और कोविड वैक्सीन लगवाई।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रीगणों ने टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचकर टीकाकरण करवाने के लिये लोगों को प्रेरित किया। समाज के सभी वर्गों के संगठनों, बुद्धिजीवियों, कोरोना वॉलेंटियर्स विशेष कर जन-अभियान परिषद के वॉलेंटियर्स, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने स्व-प्रेरणा से टीकाकरण करवाने के लिये सोशल, डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्ययम से अपील की। समन्वित प्रयासों का असर महाअभियान-2 की सफलता में परिलक्षित हो रहा है। प्रदेश टीकाकरण के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है और कई मामलों में अन्य प्रदेशों की तुलना में अव्वल भी है।