IMD Weather Update : तेज हुए गर्मी के तेवर, 10 राज्यों में बढ़ेगा तापमान, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट, होली पर यहां बदलेगा मौसम

IMD Weather Update : भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात राजस्थान विदर्भ और कोकण में हीट वेव की स्थिति बन चुकी है। अगले दिनों में और तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया

kalash
Published:

IMD Weather Update : देश भर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ियों मैदानी इलाकों में अचानक से मौसम बदलने वाला है। एक तरफ जहां अभी आग के गोले बरस रहे है। आसमान से बरसाने वाली बौछारू से लोगों को राहत मिलेगी। जम्मू कश्मीर हिमाचल उत्तराखंड की चोटी पर बारिश के साथ ही भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल और झारखंड से लेकर उड़ीसा तक अगले 4 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं कई जगहों पर लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।

UP, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही उड़ीसा के कई जिलों में लू चल सकती है। उत्तर भारत के मैदान में इलाकों में अगले दो दिन तक तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 14 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पूर्वोत्तर राज्य की सहित हिमालय के पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ  सक्रिय होने के कारण मौसम में ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। देश के बाकी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान के बाड़मेर में अभी ही तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि जोधपुर चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

भीषण गर्मी पड़ने के साथ लू चलने की संभावना 

13 से 16 मार्च के बीच उड़ीसा में और 14 से 16 तारीख के बीच झारखंड सहित पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ने के साथ लू चलने की संभावना जताई गई है। अगले 48 घंटे में मैदानी इलाके में मौसम बदलेगा जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हिमाचल के चंबा और लाहौल में हिमखंड गिरने के भी पूर्वानुमान जारी किए गए हैं।

लाहौल घाटी में कई हिमखंड गिरे हैं। जिसे सड़के बंद हो गई है। मनाली केलांग हाईवे को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कुल्लू में 16 और लाहौल  में 121 सड़कों और बिजली के 27 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। इधर जम्मू में दिन भर धूप खिले रहने से तापमान में 3.9 डिग्री का उछाल देखा गया है। वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। जम्मू में जहां तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

बर्फबारी और बूंदाबांदी से मौसम सुहावना

कश्मीर में मौसम अलग रंग दिखा रहा है। बर्फबारी और बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हुआ पड़ा है। जम्मू से संभाग में तपिश बढ़ रही है जबकि कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात राजस्थान विदर्भ और कोकण में हीट वेव की स्थिति बन चुकी है। अगले दिनों में और तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया जबकि दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है।

पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की ऊंचाई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु लक्षद्वीप अंडमान निकोबार इस सीमा कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्से में बारिश देखी गई है। उत्तराखंड तमिलनाडु लक्षद्वीप में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है जबकि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।