मार्च महीने में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ दिख रहा है. बढ़ते हुए तापमान से महीने के शुरूआती दिनों में गर्मी महसूस की गई थी. लेकिन फिलहाल पिछले 48 घंटो में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से तापमान लगातार गिर रहा है जिससे कई राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही है. अब मौसम विभाग ने एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक देश के कई राज्यों में अब 9 मार्च से बारिश होनी की संभावनाएं है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिन तक यानी 11 मार्च तक देखने को मिल सकता है.

नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करता हुआ दिख रहा है. इसके पहले मौजूद पश्चिमी विक्षोभ देश से बाहर निकल चूका है. बदलते हुए मौसम की वजह से हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज हवाओं चली थी. इसी की वजह से हिमाचल प्रदेश में बारिश भी हुई थी.
बर्फबारी और बारिश ने बढ़ाई ठंड
बीते दिन लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा. इस वजह से कई राज्यों के तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. दिल्ली, हरियाणा सहित गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तरप्रदेश में तेज हवाएं चलने की वजह से भी तापमान में गिरावट आई है.
इन राज्यों में चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश होती हुई देखी जा सकती है. वहीं राजस्थान, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और यूपी में अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावनाएं है. इसके अलावा मौसम में अगले 24 घंटों में कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है.