इस जानलेवा वायरस ने प्रदेश में पहली बार दी दस्तक! सामने आए संक्रमण के 18 मामले, मौत से इलाके में दहशत

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) बिल्लियों में फैलने से अब तक डेढ़ दर्जन बिल्लियों की मौत हो चुकी है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Bird Flu Case in MP : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक नया खतरनाक वायरस फैलने की खबर से जिले में दहशत फैल गई है। यहां बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) का संक्रमण फैलने के कारण अब तक करीब डेढ़ दर्जन बिल्लियों की मौत हो चुकी है। यह घटना जिले के लिए  चिंता का विषय है, क्योंकि देश में पहली बार बिल्लियों में बर्ड फ्लू के इतने बड़े पैमाने पर फैलने की खबर आई है।

यह वायरस पहले मुर्गियों में ही देखा जाता था, लेकिन अब यह बिल्लियों में भी जानलेवा साबित हो रहा है। छिंदवाड़ा में बिल्लियों की मौतों के बाद, आसपास के जिलों में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। जबलपुर जिले में भी इस बीमारी के फैलने की आशंका के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता

यह पहली बार है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू के इतने व्यापक मामले सामने आए हैं, जिससे पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। बिल्लियों की मौत के बाद, प्रशासन ने सैंपल पुणे भेजकर वायरस की पुष्टि की। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी की जांच में यह पाया गया कि दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण था। हालांकि बिल्लियों में वायरस के फैलने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मुर्गियों में भी फैल चुका बर्ड फ्लू

छिंदवाड़ा जिले में पहले मुर्गियों में बर्ड फ्लू फैलने की खबर आई थी, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अब बिल्लियों में भी यह वायरस फैलने से दहशत बढ़ गई है। जिले में 650 से ज्यादा मुर्गियों को संक्रमित क्षेत्र से निकालकर दफनाया जा चुका है। मटन मार्केट और मोहखेड़ इलाके में 1 किमी के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।