न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल, हो सकते है टीम से बाहर

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 2, 2025
Rohit Sharma

पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त तौर पर आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का अभी तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. आज भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के आखरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने होगी. न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुँच चूका है. इस मैच के नतीजे से साफ़ हो जाएगा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलेगी. गौरतलब है कि मैच का विजेता ऑस्ट्रेलिया वहीं पराजित होने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल है. उन्हें हेमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या है जिसके वजह से वो प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. सेमीफाइनल से पहले कप्तान की ये चोट ज्यादा बढ़ी ना बन जाए इसलिए आज के मैच में रोहित शर्मा टीम से बाहर भी हो सकते है.

कौन लेगा टीम में रोहित शर्मा की जगह ?

अगर कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलते है तो उनकी जगह लेने के लिए भारतीय टीम के पास कई खिलाड़ी है. हालांकि कोच गंभीर उनकी जगह किसी बल्लेबाज या ऑलराउंडर को टीम में शामिल हो सकते है. ऐसा होने पर टीम में वाशिंगटन सुंदर या फिर ऋषभ पंत में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

कैसा रहा है कप्तान का प्रदर्शन ?

भारतीय टीम ने अभी तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में दो ही मैच खेले है. दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है. पहले मैच और दूसरे मैच में टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही मैच में कप्तान शर्मा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे और 41 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान 15 गेंद से ज्यादा नहीं टिक पाए. उन्हें अफरीदी ने 21 रन के मामूली स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेज दिया था.