Success Story : 2 बार असफल होने के बाद बनी आईपीएस, इस खूबसूरत महिला अधिकारी के नाम से कापंते है नक्सली

Success Story : दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी गई यूपीएससी परीक्षा को पास करना बेहद ही मुश्किल होता है। इसके बावजूद परीक्षा में लगातार 2 बार असफल होने के बाद भी सरकारी स्कूल से पढ़ी अंकिता शर्मा ( Ankita Sharma IPS ) ने तीसरी बार फिर परीक्षा में बैठने का फैसला लिया था। कड़ी मेहनत और सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार अपने तीसरे प्रयास में अंकिता ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आईएएस अधिकारी बनकर सभी को चौंका दिया था।

1992 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलें में जन्मी अंकिता शर्मा की शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई थी। शर्मा ने आईपीएस बनने के लिए एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद पढ़ाई करना शुरू कर दिया था। आम यूपीएससी उम्मीदवार की तरह वें भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली पहुंच गई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही अंकिता अपने घर वापस लौट गई थी और फिर उन्होंने वहीं रहकर तैयारी करना शुर कर दिया।

2 बार हुई असफल

आईपीएस अंकिता शर्मा ( Ankita Sharma IAS Story ) का अधिकारी बनने का सफर आसान नहीं था। पहले दो प्रयासों में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा था। शर्मा ने अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स तो पास कर ली थी लेकिन मेन्स की परीक्षा पास करने में असफल हो गई थी। इसके बाद दूसरे प्रयास में अंकिता को डबल झटका लगा था, वो प्रीलिम्स की परीक्षा ही नहीं निकल पाई थी।

Success Story : 2 बार असफल होने के बाद बनी आईपीएस, इस खूबसूरत महिला अधिकारी के नाम से कापंते है नक्सली

उनकी जगह अगर कोई और होता तो शायद हताश हो जाता लेकिन अंकिता ने लगातार मेहनत करना जारी रखा और तीसरी बार में प्रीलिम्स और मेन्स के साथी ही इंटरव्यू भी निकालकर आईपीएस अधिकारी बन गई। 2018 में अंकिता शर्मा ने अपने तीसरे प्रयास में देशभर में 203वीं रैंक हासिल किया था। उन्होंने 1035 अंक हासिल किए थे।

लाखों महिलाओं के लिए है प्रेरणा

आईपीएस अंकिता शर्मा आज देशभर की लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने आईपीएस अफसर बनने के बाद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में एक नहीं कई सफल अभियानों का नेतृत्व किया है। शर्मा उनकी रोले मॉडल किरण बेदी जैसे ही साहसी कदम उठाने की वजह से हमेशा सुर्खियां बटोरती रही है।