Surya Gochar से सालों बाद होली पर बनेगा विशेष संयोग, राशियों को होगा जबरदस्त फायदा, व्यापार में होगा धनलाभ, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

सालों बाद होली पर Surya Gochar से एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. इससे तीन राशियों की किस्मत बदल जायेगी. जातकों की धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ने के साथ ही धनलाभ होगा. इसका मुख्य कारण साल का पहला चंद्र ग्रहण भी है जो होली के दिन ही आने वाला है.

Chandra Grahan Surya Gochar 2025 : फाल्गुनी मास की पूर्णिमा पर 14 मार्च को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगेगा. यह चंद्रग्रहण उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और सिंह राशि ( Leo) में लगेगा. उसी दिन मीन राशि में सभी ग्रहों के राजा सूर्य प्रवेश करेंगे. गुरु के स्वामित्व मीन राशि में सूर्य का गोचर होगा. एक महीने तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे जिससे होली के दिन सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का एक शुभ संयोग बनेगा जो 3 राशियों की किस्मत बदल देगा.

Surya Gochar और Chandra Grahan के दुर्लभ संयोग से होगा फायदा

कर्क राशि ( Cancer Zodiac)  : जातकों के लिए इस साल का पहला चंद्र ग्रहण बहुत ही फायदेमंद होगा. बेरोजगार लोगों को नौकरी का मौका मिल सकता है. शादीशुदा लोगों के जीवन में वैवाहिक सुख मिलने की उम्मीद है. कार्यक्षेत्र में सफलता के साथ ही समाज में सम्मान भी मिलने की संभावनाएं है. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और देश-विदेश में यात्रा करने का भी योग बन रहा है.

मिथुन राशि ( Gemini ) : चंद्र ग्रहण और सूर्य गोचर के दुर्लभ संयोग से जातकों की किस्मत बदलती हुई दिख रही है. घर में मेहमानों के आगमन के साथ व्यापर में धनलाभ और नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. इनकम के कई नए सोर्स पर काम करने से ज्यादा लाभ मिल सकता है. कारोबार में विस्तार करने के लिए सही समय है. इन्हें भी विदेश यात्रा करने का अवसर मिल सकता है और परिवार में खुशियाँ भी बढ़ती हुई दिख रही है.

Surya Gochar से सालों बाद होली पर बनेगा विशेष संयोग, राशियों को होगा जबरदस्त फायदा, व्यापार में होगा धनलाभ, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

वृषभ राशि ( Taurus ) : सालों बाद होली पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग जातकों को खुश करेगा. पाटर्नरशिप में किए जा रहे काम से सफलता मिल सकती है. नौकरी में किसी बड़े प्रोजेक्ट में काम मिल सकता है. इस समय सबसे ज्यादा ध्यान सोशल नेटवर्किंग पर देना चाहिए। निवेश करने पर भी विचार किया जा सकता है.

होली पर आएगा साल का पहला Chandra Grahan

फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर 14 मार्च 2025 को इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण लगेगा. सुबह 9:29 पर शुरू होने वाला ये ग्रहण दोपहर में 3:29 तक चलेगा. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के समय सूर्य, चाँद और पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा के बीच में आ जाते है जिसकी वजह से धरती की छाया से चाँद पूरी तरह से छुप जाता है. ये चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी अमरीका, पूर्वी एशिया में कई जगह ये चंद्र ग्रहण दिखेगा.

(Disclaimer : इस लेख में लिख गई जानकारी पंचांग, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है, Ghamasan.com किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है। इस पर अमल करने से पहले किसी पंडित या ज्योतिषी से संपर्क करना सही रहेगा.)