भोपाल। देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया। जिसके चलते अब रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बुधवार को डॉ नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को उनके निवास पर रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने राखी बांधी। इस अवसर पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपनी बहन से आज के दिन कुछ भी मांगने की बात कही, जिस पर रामबाई गोविंद सिंह द्वारा प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों एवं महिलाओं की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का वचन मांगा।
इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि वह स्वयं एवं उनकी सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। महिलाओं के सम्मान, रक्षा एवं उनकी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर नई-नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर शिल्पी परिहार, जितेंद्र सिंह चौहान, दिग्विजय पटेल निज सहायक विधायक पथरिया उपस्थित रहे। आपको बता दें कि, नरोत्तम मिश्रा की अंगुली फैक्चर हो गई है उनके दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है।
Also Read: MP वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में टूटा रिकॉर्ड, 21.34 लाख वैक्सीनेट
दरअसल, दतिया में बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान उन्हें चोट लगी। वहीं मंत्री काफी दिनों से दर्द की जगह से परेशान है। इसी कड़ी में अब तीन सप्ताह बाद स्कैन कराने पर पता चला फ्रैक्चर था।