अब किसानों को गन्ने के हर क्विंटल पर मिलेगा फायदा, सरकार ने बढ़ाए पांच रुपए

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार ने 25 अगस्त को गन्ना की प्रति क्विंटल कीमतें 5 रुपए बढ़ा दी हैं. कैबिनेट और CCEA की बैठक में गन्ने की FRP में करीब 5 रु प्रति क्विंटल बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था जिसपर अप्रूवल दे दी गई. चीनी मिलों का मानना है कि FRP बढ़ने से चीनी की MSP और एथेनॉल की कीमत बढ़ाने का रास्ता साफ होगा

शुगर इंडस्ट्री के मुताबिक, अगर 5 रु प्रति क्विंटल FRP बढ़ती है तो ये बिल्कलु संतुलित फैसला होगा. पिछले साल FRP में 10 रु प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी की गई थी. वर्तमान में गन्ने की FRP 285 रु प्रति क्विंटल है.अगले मार्केटिंग ईयर से गन्ने की कीमत 285 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 290 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी.