अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को वापस लाने में लगे हुए हैं. वहीं, तालिबान ने सरकार गठन के साथ ही अमेरिका को धमकी दी है कि अब वह अफगानिस्तान के प्रोफेशनल को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं देगा। तालिबान ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि अमेरिका अफगानिस्तान के इंजीनियर, डॉक्टर और दूसरे पेशेवरों को अपने साथ ले जा रहा है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह साफ किया कि तालिबानी शासन के दौरान महिलाओं को फिलहाल काम करने की इजाजत नहीं होगा। जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कामकाजी महिलाओं को फिलहाल हालात सामान्य होने तक घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि “अमेरिका को साफ चेतावनी दी है कि उन्हें अफगानी विशेषज्ञों या पेशेवरों को अपने साथ ले जाना तत्काल बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से अफगानिस्तान को काफी नुकसान होगा। तालिबान ने कहा कि “अमेरिका के पास अपने विमान हैं, अपने एयरपोर्ट हैं, वे चाहे तो अपने लोगों और कांट्रेक्टर्स को अपने साथ ले जा सकते हैं।”