एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप जारी, कहीं तीखी धुप तो कहीं ठंडक, इन दिनों में बारिश का भी अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 6, 2025

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ज्यादातार जिलों में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। साथ ही, कुछ जिलों में सुबह-शाम ठंड का एहसास है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है। 20 फरवरी तक ठंड काफी कम हो जाएगी, जिससे दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ेगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल और अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि हुई है, दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

MP में मौसम का मिजाज

एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का प्रकोप जारी, कहीं तीखी धुप तो कहीं ठंडक, इन दिनों में बारिश का भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीतें दिन बुधवार को प्रदेश के चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। जबकि शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा है। साथ ही, इंदौर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बुधवार को ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

अगले हफ्ते राज्य में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के 8 फरवरी तक सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे पूरे राज्य में मौसम का मिजाज प्रभावित होगा। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश का अनुमान है, जिससे ठंड का एक और दौर शुरू हो सकता है।