अमृतसर में भी शुरू Nayka Fashion का Twenty Dresses शोरूम, अनिल स्टोर में है उपलब्ध

Ayushi
Updated on:

अमृतसर: युवा, ताजा और नए जमाने के फैशन वाले नायका फैशन का रेडी टू वियर लेबल है ट्वेंटी ड्रेसेस। उसके द्वारा घोषणा की गई है कि अमृतसर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मल्टी ब्रांड आउटलेट अनिल स्टोर (मॉल रोड) पर शॉप इन शॉप स्पेस का शुभारंभ हो रहा है। ट्वेंटी ड्रेसेस अमृतसर के लिए लेकर आया है स्पेशल क्यूरेटेड कलेक्शन, इसमें जो कुछ भी ट्रेंडिंग है, उसके साथ जुड़ा है कुछ यूनिक एंगल।

ट्वेंटी ड्रेसेस को ट्रेंड को अनुवादित करने के तौर पर ही जाना जाता है, जो फैशन और आधुनिकता के बीच तालमेल बैठाकर बेहतर प्रिंट, कारीगरी के बूते ऐसे ड्रेसेस तैयार करता है जो पहनने वाले के मूड को एक नया अनुभव देते हैं। यह नया स्थान अमृतसर में फैशन को फॉलो करने वाली महिलाओं को ट्रेंड के साथ अपडेट बने रहने में सहयोग करेगा। यहां महिलाओं को मिलेगा लेटेस्ट ट्रेंडिंग ड्रेस, टॉप, ट्राउजर्स, स्कर्ट, फॉर्मल शर्ट के साथ ही फुटवियर, बैग्स और एसेसरीज का कलेक्शन। अनिल स्टोर पर ट्वेंटी ड्रेसेस शॉप इन शॉप पर आप पाएंगे फैशन के भिन्न विकल्प, जो आपको दिन से शाम तक के लुक के लिए बेहतर बदलाव का मौका देंगे।

ट्वेंटी ड्रेसेस –

नायका फैशन का रेडी टू वियर लेबल है ट्वेंटी ड्रेसेस। यह युवा, ताजा और नए जमाने के फैशन से परिपूर्ण है। सही मायनों में कहा जाए तो जो कुछ भी ट्रेंडिंग है, उनमें अपने यूनिक एंगल के साथ फैशन को पसंद करने वालों के लिए यह बेहतर ड्रेस मुहैया करवाता है। बेहतरीन प्रिटं और कारीगरी के बूते यह पहनने वालों को एक अच्छा अनुभव देता है। आप दिन में काम करते हों या फिर रात में काम करते हों, आप परफेक्ट लुक के लिए खुद को तैयार पाते हैं।

नायका फैशन –

नायका फैशन 2018 में लॉन्च किया गया था। नायका के द्वारा मल्टी ब्रांड ईकॉमर्स फैशन ऑफर किए जाते हैं। यह भारत का अग्रणी ब्यूटी और फैशन डेस्टिनेशन है। इसका नेतृत्व अद्वैता नायर के द्वारा किया जाता है। द नायका फैशन वेबसाइट और ऐप का फोकस हर ग्राहक को भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स का क्यूरेटेड फैशन कलेक्शन मुहैया करवाना है, जो स्टाइल के लिहाज से ऊंचा हो।

इनमें ड्रेस, एसेसरीज, फुटवियर आदि शामिल हैं। द नायका फैशन वुमंस वियर के अलावा मेन्स वियर, किड्स वियर, लक्स कैटेगरी भी ऑफर करता है। नायका फैशन भारतीय ग्राहकों को मौका देता है कि वे अपने लिए बेहतरीन फैशन का चुनाव करें। नायका की कोशिश ब्यूटी औऱ फैशन सेगमेंट में प्रीमियर कंटेंट तैयार करने की है। यह प्लेटफार्म ग्राहकों को अवसर देता है कि वह ट्रेंडिंग फैशन के साथ खुद को अपडेट बनाए रखें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद होता है ट्रेंडिंग फैशन के बारे में बताता कंटेंट, जो ग्राहकों को लेटेस्ट फैशन से अवगत कराता है। साथ में इसका मल्टी ब्रांड प्लेटफार्म नायका फैशन अपने आप में कंज्यूमर ब्रांड का मजबूत पोर्टफोलियो लिए हुए है। इनमें आरएसवीपी, मोंडेनो, लिखा, ट्वेंटी ड्रेसेस और हाल ही में लिया गया पिपा बेला भी शामिल है। लिंगरी कैटेगरी में आपको सहज और आरामदायक अनुभव मिलता है। नायका फैशन ने 2020 में एनवायकेडी लॉन्च किया था। यह पहला लिंगरी, लाउंजवियर, स्लीपवियर कलेक्शन था।