टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हराने के इरादे से उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस लेख में जानें पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किस तरह हो सकती है।
भारत का शीर्ष क्रम पहले से ही तय है
वनडे टीम में भारत का शीर्ष क्रम पहले से ही तय है। कप्तान रोहित शर्मा और युवा स्टार शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इसके बाद विराट कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना तय है। विराट ने 2023 वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के पास अपनी फॉर्म दिखाने का शानदार मौका है। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह भी तय है।
ऋषभ पंत और कुलदीप को इंतजार करना होगा
इस सीरीज के लिए जब टीम की घोषणा की गई थी, तब कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया था कि विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल पहली पसंद होंगे। ऐसे में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा तो जरूर हैं, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
क्या अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को सौंप सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी इन दोनों का साथ देने के लिए मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की उम्मीद है। इस रहस्यमयी स्पिनर को आखिरी समय में वनडे टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए है।
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।