सुनील शेट्टी के बेटे तारा सुतारिया संग रोमांस करते आए नजर, देखें तस्वीरें

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 25, 2021

मुंबई: बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। एक्शन और रोमांटिक किरदारों के अलावा सुनील शेट्टी ने कॉमेडी में भी हाथ आजमाया और वहां भी सफलता हासिल की। सुनील शेट्टी एक सफल फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ एक फिल्म निर्माता भी है जिन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस से कई फिल्मों का निर्माण किया है। लेकिन इन दिनों सुनील शेट्टी बल्कि उनके बेटे अहान सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं।

Tadap: Akshay Kumar, Ajay Devgn 'emotional' as they share posters of Suniel  Shetty's son Ahan's Bollywood debut | Entertainment News,The Indian Express

दरअसल, अहान बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, फिल्म में वह एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म तड़प से अहान पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, 3 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार को प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह घोषणा की गई।

Tadap Postponed: Ahan Shetty's 'Tadap' To Release On December 3 - Tadap  Postponed: सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की रिलीज डेट  में बदलाव, अब 3 दिसंबर को होगी

फिल्म ‘तड़प’ से अहान के फर्स्ट लुक ने दर्शकों के बीच रोमांच पैदा कर दिया है। दर्शक लंबे समय से एक नया चेहरा देखने की उम्मीद लगाए हुए थे। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए, तारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नाडियाडवाला ग्रैंडसन के एक सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। पोस्ट में लिखा है, ‘बड़े पर्दे पर देखें इसका जादू. साजिद नाडियाडवाला की ‘तड़प’ एक शानदार लव स्टोरी है, जो सिनेमा में 3 दिसंबर 2021 को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘तड़प’ में अहान शेट्टी, तारा सुतारिया, सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी ने अभिनय किया है।