नई दिल्ली: रंगदारी मामले में आरोपी चंद्रशेखर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आरोपी चंद्रशेखर के चेन्नई स्थित बंगले पर ED ने रेड की है. जानकारी के अनुसार, बंगले की कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. रेड की कार्रवाई के दौरन ED ने भारी मात्रा में कैश समेत 15 लक्जरी गाड़ियां जब्त की है.
सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल मलयालम फिल्मों की हिरोइन हैं और हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में भी काम कर चुकी हैं. दरअसल, ED मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही थी. इस दौरान एजेंसी को फ़ोन कॉल्स के बारे में सुचना मिली थी. जिसमें शख्स खुद को सरकारी अधिकारी बताकर जांच को ख़त्म करवाने की बात कर रहा था. जब ED ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि जो ओन कॉल्स सरकारी अधिकारी के नाम से आ रही है, असल में वह VoIP कॉल है, जिसे Spoof किया गया है.
जांच में EOW को पता चला कि ये 200 करोड़ रुपये की रकम पिछले साल नवंबर में ही दे दी गई थी. ये सारे पैसे नकद दिए गए थे और कुछ पैसे दुबई और हॉन्गकॉन्ग में भी भिजवाए गए.