अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 लोगों पर कोरोना का संकट, 16 पाए गए पॉजिटिव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 25, 2021

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत लौटे 78 लोगों में से करीब 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में ग्रंथ साहिब लेकर आए तीनों ग्रंथी भी इसमें शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सभी 78 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को अफगानिस्तान दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया जिनमें 25 भारतीय नागरिक तथा कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं. एक दिन पहले उन्हें भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान से काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था.

एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये दुशांबे से दिल्ली लाए गए लोगों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी हैं. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया था.