उज्जैन में 25 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान

Shivani Rathore
Published on:
covid 19 vaccine

उज्जैन : उज्जैन जिले में टीकाकरण महाअभियान की तैयारियां पूर्ण हो गई है। सम्पूर्ण जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में व नगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उज्जैन जिले में कुल 604 केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें से 598 केन्द्रों पर कोविशिल्ड व छह केन्द्रों पर कोवेक्सीन लगाया जायेगा। जिले में एकसाथ 35 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उज्जैन शहर में 100 सेन्टर कोविशिल्ड के लिये व छह सेन्टर कोवेक्सीन के लिये बनाये गये हैं। 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से टीकाकरण प्रारम्भ होगा। टीकाकरण के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा गत दिवस वीसी के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम एवं नगरीय क्षेत्रों के मुख्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं। उन्होंने सभी सेन्टरों पर पर्याप्त मात्रा में टीके भिजवाने एवं वेक्सीनेटर व अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि महाअभियान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को मोबिलाइज करते हुए कोविड-19 का प्रथम डोज तथा ड्यू नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर उनका टीकाकरण भी किया जायेगा। उज्जैन जिले में अब तक 11 लाख 31 हजार 438 व्यक्तियों को वेक्सीन का प्रथम डोज तथा दो लाख 79 हजार 616 व्यक्तियों को दूसरा डोज लग चुका है, जबकि जिले में कुल 16 लाख 73 हजार 489 व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज दोनों लगना है।