उज्जैन : आज लगेगा सुरक्षा का टीका

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : 25 एवं 26 अगस्त को दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस टीकाकरण के महा अभियान को सफल बनाने एवं पूर्ण सहयोग के लिए मंगलवार को मेला कार्यालय पर आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिसमें आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य जनों से अपील की गई कि इस टीकाकरण अभियान में आप सभी एक विशेष प्रेरक की भूमिका निभाते हुए सभी नागरिकों को इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूक करें।पूरे शहर में वार्ड वार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां नागरिक बिना स्लाट बुकिंग करवा कर भी किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर टीका लगवा सकते हैं इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, गली/मोहल्ले मे भी वैक्सीनेशन की जानकारी पर्याप्त दी जा रही है आप सभी समाज एवं वर्ग विशेष को प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए इस अभियान के लिए आप सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है।साथ ही नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्षो के साथ नगर निगम सभा गृह में आयुक्त द्वारा टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए निर्देशित किया गया है कि आप सभी का लक्ष्य यही है कि ज्याद से ज्यादा नागरिको को प्रेरित करते हुए टीकाकरण केन्द्रो तक पहुंचाए, साथ ही समिति के जो सदस्य है उन्हे भी जानकारी दी जाए की वार्ड अनुसार कहां-कहा पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है एवं केन्द्रो पर समस्त मुलभुत सुविधाओं साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय इत्यादी की व्यवस्थाएं पुर्व से सुनिश्चित की जाए।नगर निगम की सहयोगी संस्था डीवाईन वेस्ट मैनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्य को ग्राण्ड होटल पर समीक्षा के दौरान कहा गया कि दो दिवसीय टीकाकरण अभियान के दौरान डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार किया जाए। हमे टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना है।