खादी वस्त्रों और विंध्या वैली उत्पादों पर 31 अगस्त तक विशेष छूट

Shivani Rathore
Published:
खादी वस्त्रों और विंध्या वैली उत्पादों पर 31 अगस्त तक विशेष छूट

उज्जैन : मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के उपक्रम खादी तथा ग्रामोद्योग एम्पोरियम 12 अवन्तिका प्लाजा अंबेडकर भवन के पास फ्रीगंज में आगामी 31 अगस्त तक खादी वस्त्रों एवं विंध्या वैली उत्पादों पर विशेष छूट दी जायेगी। इसमें समस्त खादी वस्त्रों पर 20+10 प्रतिशत डिस्काउंट और विंध्या वैली उत्पादों पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा।

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्पादित सामग्री उक्त एम्पोरियम पर विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। इनमें सूती खादी जैसे- उपकार खादी, सफेद रंगीन सूती खादी, मसलीन खादी, जेंट्स लेडीज शर्टिंग, आसन पट्टी, रूमाल, गमछे, बेडशीट, कुर्ते, शर्ट, मास्क इत्यादि, रेशमी खादी जैसे- सिल्क प्रिंटेड एवं बाघ प्रिंटेड साड़ियां, पॉलीस्टर खादी जैसे- पॉलीस्टर शर्टिंग, कुर्ते, पजामे, जैकेट एवं शासकीय विभागों में लगने वाला वर्दी का पॉलीस्टर खादी कपड़ा और ऊनी खादी जैसे- कंबल केन्द्र मंदसौर द्वारा निर्मित शुद्ध जम्मू कश्मीरी ऊन से निर्मित कंबल, शालें एवं आसन उपलब्ध हैं।

इसी प्रकार विंध्या वैली उत्पाद जैसे- मिर्ची, धनिया, हल्दी, अन्य मसाले, जीरावन, शहद, आम का अचार, अन्य अचार, सरसों तेल, चारकोल साबुन, शिकाकाई पावडर, हर्बल मेंहदी, बॉडीवॉश, रेड उनियन ऑइल, सेनीटाइजर आदि खादी एम्पोरियम पर विक्रय हेतु उपलब्ध है। ग्रामोद्योग सामग्री में नीम साबुन, चन्दन, मोगरा अगरबत्तियां, आम पापड़, आंवला केंडी, साबुन, चन्दन आदि उपलब्ध हैं।