बंगाल की खाड़ी में भूकंप से दहशत का माहौल, 5.1 की तीव्रता पर महसूस हुए तेज झटके

Mohit
Published on:
earthquake

बंगाल की खाड़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी मंगलवार की दोपहर यानी करीब 12.35 बजे तेज भूकंप के झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर अब तक सामने नहीं आ पाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले असम में सोमवार को चार की तीव्रता वाला भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप कल दोपहर एक बजकर 13 मिनट पर आया, जिसका केंद्र पश्चिम असम के कोकराझार में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

भूकंप के झटकों के बाद पश्चिमी असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के जिलों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये. पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.