Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल और क्रूड ऑयल के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानें रेट्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 24, 2021
Petrol-Diesel

पेट्रोल डीजल की कीमत इन दिनों आसमान छू रही हैं। लेकिन अब हाल ही में लंबे समय बाद इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बीते चार महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर चली गई है। ऐसे में घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों पर असर पड़ा है। दरअसल, मंगलवार को घरेलू तेल कीमतों में आंशिक गिरावट देखने को मिली है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी –

जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में गिरावट के बाद घरेलू बाजार में तेल कीमतों में 15 पैसे की कमी दर्ज की गई है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है साथ ही डीजल का भाव अब 88.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

देश के प्रमुख शहरों में तेल का भाव –

– दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 107.52 रुपए और डीजल की 96.48 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.98 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 99.20 रुपए और डीजल 93.52 रुपए

बता दे, रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की कटौती की गई थी, वहीं सोमवार को तेल के दाम स्थिर रहे थे। डीजल की कीमतों में इसके पहले 4 बार कटौती की गई थी, इस कारण से डीजल का दाम 80 पैसे से ज्यादा कम हो गया है। आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं।