देशभर में 5G नेटवर्क को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है. कुछ लोग 5G का विरोध कर रहे हैं , तो कुछ लोग 5G नेटवर्क को बढ़ावा भी दे रहे हैं. लेकिन वहीं अब दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी 5G से भी बेहतरीन टेक्नोलॉजी की और आगे बढ़ रही है. एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स ने कहा कि उसने टेराहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करते हुए 6जी डेटा ट्रांसमिशन में सफलता पाई है. पिछले हफ्ते बर्लिन में यूरोप के लीडिंग एप्लीकेशन ओरिएंटेड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन फ्रौनहोफर-गेसेलशाफ्ट के सहयोग से बाहरी वातावरण में 100 मीटर 6G टेराहर्ट्ज वायरलेस कम्यूनिकेशन सिग्नल भेजने में सफलता हासिल की है.
ख़बरों के अनुसार अल्ट्रावाइड बैंड स्पेक्ट्रम में एक छोटी फ्रीक्वेंसी कवरेज रेंज होती है, जबकि एंटीना ट्रांसमिशन और रिसीव करने की प्रक्रियाओं में बिजली की हानि गंभीर होती है, इसी तरह की परेशानी को खत्म करने के लिए एडवांस पावर एम्पलीफायर्स की जरूरत है.
डेटा ट्रांसमिशन के मामले में एलजी ने बाजी मारते हुए कहा कि उसके द्वारा बनाया गया नया एम्पलीफायर 155-175 गीगाहार्ट्ज बैंड में स्थिर कम्यूनिकेशन के लिए 15 डेसिबल-मिलीवाट का अधिकतम आउटपुट सिग्नल दे सकता है. कंपनी ने बताया कि उसने अनुकूली बीमफाॅर्मिंग और हाईगेन एंटीना स्विचिंग तकनीक भी बनाई है, जिससे 6जी टेराहर्ट्ज वायरलेस कम्यूनिकेशन किया जा सकता है.