MP News: महिला सुरक्षा और सम्मान पर बोले मंत्री तोमर, नारी सुरक्षा की जम्मेदारी उठाना बेहद ज़रूरी

Mohit
Published on:

ग्वालियर: महिला सुरक्षा और उनके सम्मान पर ख़ास जोर देते हुए केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मामले में महिलाओं को अधिकाधिक अवसर दिए गए हैं. देश के व्यापारी जगत द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालना नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह बात कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स, मध्यप्रदेश (कैट) के ‘महिला सुरक्षा महिला सम्मान’ अभियान के राज्यस्तरीय शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही है. इस आयोजन में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्चुअल संबोधित किया.

मंत्री तोमर ने आयोजन के दौरान कहा कि “भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान सदैव सर्वोच्च रहा है. एक महिला मां, बेटी, पत्नी और बहन की भूमिकाएं निभाती है. इन चारों भूमिकाओं का महत्व है. सृष्टि की निरंतरता महिला शक्ति की वजह से ही है. आज देश में 78 महिला सांसद व अब तक की सर्वाधिक संख्या में केन्द्रीय मंत्री भी हैं. इससे जाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार महिलाओं को उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन और विकास के लिए अधिकाधिक अवसर उपलब्ध करा रही है. देश की बेटिया किसी से कम नहीं है, यह हाल ही में ओलंपिक खेलों में भी साबित हुआ है.”

कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि “गत माह स्मृति ईरानी की उपस्थिति में हुई कैट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तय किया गया था कि हम देश के प्रत्येक बाजार में दुकानदारों को महिलाओं, बच्चियों का अभिभावक बनाएंगे। इस प्रस्ताव को देश के सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वीकारा, आज राज्य स्तर पर 52 जिलों में कैट द्वारा अभियान शुरू किया गया है, जिसके नतीजे शीघ्र परिलक्षित होंगे, बाजारों में वूमेनाफेडली माहौल बनेगा और माता-बहनों के व्यापारी सबसे बड़े संरक्षक बनेंगे.”