नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में मोनसून अपना काफी कहर बरपा रहा है. वहीं, बीते कुछ दिनों से दिल्ली में भी लगातार हो रही बारिश के चलते काफी जलजमाव हो गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मानसून अब फिर से आंशिक रूप से ब्रेक फेज में जा रहा है. इसका मतलब हुआ कि अब उत्तर पूर्वी और मध्य भारत में कम से कम एक हफ्ते तक कम बारिश होगी.
इससे पहले 29 जून से 11 जुलाई तक मानसून की बारिश में ‘ब्रेक’ लगा था और अगस्त के पहले दो हफ्तों में बहुत कमजोर मानसून देखा गया था. इसके कारण अगस्त में पूरे देश में बारिश में महत्वपूर्ण कमी आई थी. आईएमडी ने कहा है कि मानसून 19 अगस्त को उत्तर पश्चिम भारत में फिर से सक्रिय हुआ था, लेकिन 24 अगस्त से इसके फिर से कमजोर होने की संभावना है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि का कहना है, ‘रविवार तक भारी बारिश की संभावना है, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सोमवार से काफी कम होने की उम्मीद है. हम कम से कम 5 दिनों के लिए फिर से कमजोर मानसून की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं. पश्चिमी तट या उत्तर पश्चिम भारत में कोई बड़ी बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन पूर्वी राज्यों विशेष रूप से पूर्वोत्तर में बारिश होगी. यह मुख्य रूप से हिमालय की तलहटी के ऊपर मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने के कारण हुआ है. इसलिए, मैदानी इलाके काफी हद तक सूखे रहेंगे.’