MP: डभौरा सेवा सहकारी बैंक घोटाले के मामले में नया मोड़, अब EOW ने शुरू की जांच

Mohit
Published on:

बीते छह सालों से डभौरा सेवा सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक हुए 24 करोड़ के घोटाले की जांच कर रहे सीआइडी टीम के सामने एक अहम जानकारी सामने आई. जिसके बाद पूरी टीम के होश उड़ गए. दरअसल, सीआइडी टीम ने जांच के दौरान आइसीआइसीआई बैंक निश्चित ओम इंटरप्राइजेज नाम खाते की जानकारी बैंक से चाही तब उन्हें पता चला कि करीब दो साल के बीच बैंक के खातों द्वारा 60 करोड़ का लेनदेन किया गया था.

टीम द्वारा ज्यादा जानकारी निकालने पर उक्त खाते से जुड़े हुए 10 अन्य खातों के बारे में भी जानकारी सामने आई. इस पुरे मामले से  सीआइडी डीएसपी असलम खान एडीजी सीआइडी को अवगत कराया जिसके बाद अब पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू रीवा को सौंप दी गई है.

वहीं, मिली जानकारी में बताया गया है कि केंद्रीय मर्यादित सहकारी बैंक डभौरा के बैंक घोटाले किसी अभियुक्त क्रम से अमर सिंह जय सिंह और आशीष गुप्ता के खाते से 40 लाख रुपये भेजने की कोशिश भी की गई थी. जिसके बाद मामले की जांच को गंभीरता से किया गया है.

इस मामले पर सीआइडी डीएसपी असलम खान ने कहा कि हमें जांच सौंपी गई है जांच में अधिकारी नियुक्त कर दिया गया. जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद एक बड़े गिरोह का खुलासा किया जाएगा।