नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर घुटनेभर से ज्यादा पानी भर गया है. ऐसे में गाड़ियां रेंग- रेंग कर चल रही हैं. इससे कई जगह सड़कों पर जाम भी लग गया है. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 1.5 फीट जलभराव के कारण आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है. ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. वहीं, दूसरे ओर बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है.
दरअसल, दिल्ली में कल सुबह भी बारिश हुई थी. तब मौसम सुहाना हो गया था. साथ ही साथ ही ठंडी हवाएं चल रही थीं. दिल्ली के इंडिया गेट और फ़िरोज़ शाह रोड सहित कई इलाकों में बारिश हुई थी. वहीं, बारिश के दौरान सड़कों पर बच्चे मस्ती करते भी नजर आए थे. दरअसल, दिल्ली में करीब 10 से 12 दिन के बाद बारिश हुई है. इससे लोगों के चेहरे पर खुशियां देखी जा सकती थी.