अगस्त ही नहीं दिसंबर तक चलेगा कोरोना, पंद्रह दिन के लिए शुरू किया सर्वे अभियान

Share on:

भोपाल: विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नए तथ्य आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई रोग चार महीने से पूरे विश्व और भारत में फैल रहा है, कहीं भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी आधार पर अब कहा जा रहा है कि अकेले अगस्त ही नहीं, ये सितंबर से दिसंबर तक भी चलेगा। केंद्र सरकार के आदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर अपनी तैयारियां दिसंबर तक के लिए शुरू कर दी हैं। जिन जिलों में अभी बहुत कम मरीज हैं या जहां पर बिल्कुल भी नहीं हैं, वहां पर भी लोगों के आने-जाने से कोरोना संक्रमण फैल सकता है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता, इसलिए जो लोग बाहर आ-जा रहे हैं उन्हें भी सावधान होना जरूरी है।

दिसंबर तक लोगों को सामान्य व्यापार करने की ही आदत डालना पड़ेगी। इसके अलावा घर से निकलने के साथ ही बाहर आना-जाना भी जरूरत के हिसाब से ही करना पड़ेगा। प्रदेश में लगातार हो रहे सर्वे के कारण मरीज भी मिलते जा रहे हैं। 1 जुलाई से शुरू किया गया अभियान 15 जुलाई तक होना था, लेकिन इसको अब एक महीने के लिए कई जिलों में बढ़ा दिया है। सर्वे लगातार चलने से फायदा ये होगा कि जो मरीज अचानक सामने आएंगे, वो पहले भी पकड़ में आ सकते हैं, क्योंकि कई मरीजों को कोरोना संक्रमण का असर देर से भी होता है, इसलिए ये कहना गलत होगा कि लोगों को व्यापार करने और आने-जाने के लिए खुली छूट देना चाहिए। प्रदेश सरकार ने दिसंबर तक की तैयारी शुरू कर दी है। दबी जुबां से अफसर कह रहे हैं कि अभी चार महीने हमें और कोरोना से लडऩा पड़ेगा, इसलिए दूसरे जो काम हैं वो फिलहाल न के बराबर हो पाएंगे। पिछले रविवार की तरह आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में कफ्र्यू लागू रहा।