उज्जैन : महाकाल मंदिर में 25 लाख रुपए से अधिक के चांदी के आभूषण भेंट महाकालेश्वर को पहनाने के लिए राजस्थान के अजमेर के रहने वाले दानदाता ने 36 किलो चांदी के आभूषण किये भेंट, दानदाता ने अपना नाम गुप्त रखा है विधिवत पूजन कर महाकाल को आभूषण अर्पित किए ।
— Advertisement —