उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के मंदिर में आने वाले लाखों भक्तों के लिए एक अच्छी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर भारत का पहला ऐसा मंदिर है जिसके प्रसाद को भारत सरकार की fssai द्वारा गुणवत्ता में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। साथ ही इस मंदिर के निःशुल्क अन्नक्षेत्र को भी हाइजीन के मामले में भारत में तीसरा स्थान मिला है। इस बात की जानकारी देते हुए खाद्य विभाग अधिकारी ने भी गर्व जताया है।
जानकारी के मुताबिक, मंदिर में प्रसादी के रूप में मिलने वाले लडडू को बनाते समय स्वच्छता और शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है। साथ ही बताया जा रहा है कि यहां के प्रसाद के लड्डुओं को शुद्ध घी, चना बेसन और ड्रायफ्रूटस से तैयार किया जाता है। महाकाल मंदिर प्रदेश का पहला और देश का तीसरा मंदिर है, जिसके अन्नाक्षेत्र को हाइजीन रेटिंग दी गई।
इसको लेकर जिला खाद्य विभाग के अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया है कि यह बड़े गौरव की बात है कि महाकाल मंदिर भारत का पहला आस्था का केंद्र है, यहां की प्रसादी की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। मंदिर के अन्न क्षेत्र को भी हाईजीन में प्रदेश में पहला और देश मे तीसरा स्थान का दर्जा प्राप्त हुआ है। दरअसल, इसका निर्णय भारत सरकार की संस्था fssai फूड सेफ्टी एन्ड सेंडर्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निरीक्षण और जांच के बाद लिया गया।
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान महाकालेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। दर्शनार्थियों को सुविधा पूर्ण दर्शन कराने के साथ-साथ मंदिर समिति हाईजिनिक लड्डू प्रसाद और अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरण करती आई है। वहीं इन दिनों कोरोना को ध्यान में रखते हुए भी गाइडलाइन का पालन करते हुए लड्डू प्रसादी वितरण किया जा रहा है।