अफगानिस्तान में तालिबानियों ने जमकर हमला बोला हुआ है. पुरे देश में तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है. जिसके बाद पूरी दुनियाभर में राजनीतिक जंग छिड़ गई है. वहीं भारत में भी अफगानिस्तान को लेकर काफी सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, आज यानी मंगलवार को समाजवाद पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है.
तालिबान के समर्थन में सांसद यह बयान उन्हीं पर भारी पड़ गया है. सांसद बर्क पर अब देशद्रोह का आरोप लग गया है. उन्होंने कहा था, “हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया.”
संभल के एसपी ने बताया कि “ऐसी सूचना मिली थी कि उन्होंने तालिबान के लड़ाकों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की थी, इसलिए उनके खिलाफ IPC की धारा 153 A, 124 A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है. सपा सांसद के अलावा दो अन्य लोगों पर भी ऐसा ही बयान दर्ज किया गया है, जिन्होंने इससे मिलता-जुलता बयान दिया था. ”