अफगानिस्तान में डर के माहौल में प्रदर्शन पर उतरीं महिलाएं, तालिबानियों से की ये मांग

Share on:

अफगानिस्तान में जहां एक तरफ तालिबान के कब्जे के बाद डर का माहौल है वहीं, कुछ महिलाओं ने काफी हिम्मत दिखाई है. यह महिलाएं अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपने हकों, अधिकारों के लिए प्रदर्शन करती देखी गईं. जानकारी के मुताबिक, ये महिलाएं काबुल के वजीर अकबर खान इलाके में जुटी थीं. महिलाओं की मांग है कि अफगानिस्तान से जुड़े अहम मसलों पर महिलाओं की भी राय ली जाए.

बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से यह चर्चा आम थी कि आतंकी संगठन महिलाओं के साथ कैसा सलूक करेगा. अब तालिबान की तरफ से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि वह महिलाओं को शरिया कानून के तहत हक देगा. इसमें महिलाओं को कुछ जगहों पर काम करने की आजादी की भी बात कही गई है.

महिलाओं ने प्लेकार्ड दिखाते हुए मांग की है कि अफगान की राजनीति, शासन और अर्थव्यवस्था से जुड़े फैसलों में उनको अपनी भी हिस्सेदारी चाहिए. महिलाओं ने मांग की है कि आने वाली सरका उनको भूल ना जाए. हालांकि, महिलाओं ने प्रदर्शन में सीधे तौर पर तालिबान का नाम नहीं किया. लेकिन फिर भी ऐसा प्रदर्शन वहां बड़ी बात है.अफगान में महिलाओं के साथ-साथ कुछ युवाओं ने भी प्रदर्शन किया था. ये प्रदर्शन कुनार प्रांत में हुआ था. इसमें मांग हुई थी कि तालिबान अफगान सरकार के झंडे को भी वहां फहराने दे.