अफगानिस्तान के संकट पर रूस का बयान काफी विवादों में दिखाई दे रहा है. दरअसल, रूस ने अफगानिस्तान के हालातों पर राजदूत दिमित्री झिरनोव ने तालिबान के आचरण की तारीफ करते हुए उनके दृष्टिकोण को अच्छा, सकारात्मक और कामकाजी बताया. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक गुट ने पहले 24 घंटों में काबुल को पिछले अधिकारियों की तुलना में अधिक सुरक्षित बना दिया है.
ख़बरों के मुताबिक, मॉस्को के एको मोस्किवी रेडियो स्टेशन से बात करते हुए ज़िरनोव ने कहा, “स्थिति शांतिपूर्ण और अच्छी है और शहर में सब कुछ शांत हो गया है. तालिबान के तहत अब काबुल में स्थिति (राष्ट्रपति) अशरफ गनी की तुलना में बेहतर है.”
तालिबान के बढ़ते खतरे के बीच अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है. जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमान ने आज सुबह कर्मचारियों और सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर राजधानी काबुल के एयरपोर्ट से उड़ान भरी. तालिबान के लड़ाकों ने काबुल पर कब्जा कर लया है.