अगले सोमवार फिर निकलेगी बैजनाथ की शाही सवारी, मंत्री ने दूर की भक्तों की शिकायत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 17, 2021

सावन के चलते आगर मालवा में अब अगले सोमवार भी यानी भादों के पहले सोमवार को फिर से बाबा बैजनाथ की सवारी निकाली जाएगी। जी हां, सावन के आखिरी सोमवार शाही सवारी निकालने के लिए काफी लोगों ने विरोध किया था। जिसके बाद प्रशासन ने सवारी का टाइम बदल दिया था। वहीं मंदिर प्रशासन के सिवाय किसी और को इसकी भनक नहीं लगने दी थी।


जानकारी के मुताबिक, सावन के आखिरी सोमवार को आगर मालवा में सुबह आनन फानन में बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ऐसे में स्थानीय लोगों के भारी आक्रोश के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि अगले सोमवार को दोबारा बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी।

सुबह निकली सवारी –

मान्यताओं के अनुसार सावन के हर सोमवार को बाबा बैजनाथ की सवारी दोपहर की आरती के बाद धूमधाम से निकाली जाती थी। दरअसल, कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए भीड़ से बचने के लिए इस बार प्रशासन ने सुबह ही सवारी निकालने का फैसला किया। ऐसे में इसकी जानकारी सिर्फ मंदिर के स्टाफ और कुछ अधिकारियों तक रही। सूचना गुप्त रखी गयी ताकि भीड़ न इकट्ठी हो पाए।

डंग से शिकायत –

आगर से गुजर रहे मंत्री हरदीप सिंह डंग को भाजपा नेताओं और आक्रोशित लोगों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। वहीं उसके बाद उन्होंने रेस्ट हाउस पर जिला कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और अगले सोमवार को दोबारा शाही सवारी निकालने का फैसला किया है।