कांग्रेस का दामन छोड़ TMC में शामिल होंगी सुस्मिता देव? किया इस्तीफे का ऐलान!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सुष्मिता देव सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उन्होंने अब कांग्रेस का दामन छोड़ने का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने बीते रात सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा और अपने एक ट्वीट के जरिए भी इसका ऐलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता देव सिंह असम के सिल्चर से लोकसभा संसद हैं.

वह पहले अखिल भारतीय महिला की अध्यक्ष की जिमेदारी संभाल रही थी. उनके पिता बंगाली कांग्रेस के बड़े नेता थे. वहीं दूसरी ओर, सुष्मिता और प्रियंका गांधी के बीच काफी गहरी दोस्ती भी देखी गई है. हालांकि सुष्मिता ने अपना इस्तीफा किस वजह से सौंपा है यह फ़िलहाल सामने नहीं आ पाया है.

सुष्मिता देव सिंह ने अपना ट्विटर बायो अपडेट करते हुए लिखा है, “लोकसभा की पूर्व सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व सदस्य, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष.” सुष्मिता देव सिंह का आखिरी ट्वीट एक रिट्वीट है, जिसे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने ट्वीट किया है. ये ट्वीट दिल्ली में 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है.