श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की है. खुफ़िआ जानकारी के आधार पर पुलिस ने जम्मू से जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पकडे गए आतंकी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में थे. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू से चार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. खबरो के मुताबिक, आतंकियों ने बताया है कि पाकिस्तान में बैठे उनके आका 15 अगस्त को भारत में एक बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे.
ये हमले जम्मू व कश्मीर में करने की तैयारी थी. आतंकियों ने बताया कि “वह गाड़ियों में आईई़डी फिट करने वाले थे. आतंकियों का खुलासा किया है कि वह देश भर में हमले की तैयारी कर रहे थे. पकड़े गए आतंकियों की पहचान- तौसीफ अहमद शाह ऊर्फ शौकत ऊर्फ अदनान निवासी शोपियां कश्मीर, इजहार खान ऊर्फ सोनू खान निवासी शामली उत्तर प्रदेश, जहांगीर अहमद भट्ट निवासी पुलवामा और मुतिंजर मंजूर निवासी पुलवामा के रूप में हुई है.”