भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्युत, नव एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राज कुमार सिंह से भेंट कर प्रदेश की ऊर्जा संबंधी विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की। श्री तोमर ने मध्यप्रदेश के लिये भारत सरकार में लंबित अनुदान राशि लगभग 7206 लाख रुपये जारी करने का अनुरोध किया। श्री सिंह ने प्रदेश को जल्द ही अनुदान राशि जारी करने का आश्वासन दिया।
3862 करोड़ की कार्यशील पूँजी हेतु ऋण का प्रस्ताव
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने केन्द्रीय विद्युत मंत्री से 3862 करोड़ रुपये की कार्यशील पूँजी के लिये ऋण प्रस्ताव के अनुमोदन का भी अनुरोध किया। इस राशि के अनुमोदन के बाद आरईसी द्वारा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 562 करोड़, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 1200 करोड़ और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 2100 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होना संभावित है। श्री तोमर ने आरडीएसएस स्कीम में मध्यप्रदेश को प्राप्त होने वाली सब्सिडी की शर्तों को कोविड तथा बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिथिल करने का अनुरोध किया।
उन्होंने ग्वालियर शहर तथा ग्वालियर में स्थित पर्यटन स्थलों के लिये सोलर ऊर्जा हेतु विशेष योजना लागू करने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही ऊर्जा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण, उत्पादन, वितरण तथा उपभोक्ताओं की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने साँची शहर को सोलर सिटी घोषित करने पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद दिया और उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया।