भोपाल : देश के तीन राज्य यूपी, राजस्थान और दिल्ली में पहले से चल रही E-FIR सेवा अब मध्यप्रदेश में भी आज से शुरू हो चुके है जिसके बाद मध्यप्रदेश चौथा ऐसा राज्य शामिल हो चूका है जिसमें E-Fir सेवा शुरू हो चुकी है।
आपको बता दे कि अब फरियादी कहीं से भी ऑनलाइन FIR कर सकेंगे साथ ही वाहन चोरी 15 लाख से कम, 1 लाख तक की सामान्य चोरी अज्ञात आरोपी, ऐसी घटना जिसमे बल का प्रयोग व चोट नहीं लगी हो की भी E-FIR कर सकेंगे।
इन मामलों के लिए पीड़ित को थाने जाने की जरूरत नहीं। 24 घन्टे E-fir करने की सुविधा रहेगी और E-FIR उस मोबाइल नंबर से करें, जो आधार कार्ड से लिंक हो।